अब यूपी के बाद गुजरात में भी गधा पुराण शुरू हो गया है। पाटीदार आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल ने विवादित बयान देते हुए अपने 44 विधायकों को को कह दिया है। इससे पहले भी हार्दिक इस तरह के विवादास्पद बयान दे चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा में चुने हुए 44 पाटीदार विधायकों पर आपत्तिजनक बयान देते हुए उन्हें गधा कह दिया। हार्दिक यहीं पर नहीं रुके, इसके आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी के कहने पर उनका साथ नहीं देने वालों के डीएनए में ही खोट है। कल सूरत क्राईम ब्रांच में पेश होने के बाद हार्दिक ने एक सभा को संबोधित किया था जिसमें हार्दिक ने कई विवादास्पद बयान दिए।
हार्दिक ने अपने बयान कहा कि, “मुझसे लोग पूछते हैं कि इतने बड़े आंदोलन से आपको क्या मिला तो मैं जवाब देता हूं कि हमें 44 पाटीदार गधे विधायक मिले जो 14 पाटीदार युवाओं की मृत्यु के बाद भी कुछ नहीं बोल रहे हैं।” बता दें कि, गुजरात के पटेल समाज को आरक्षण दिलाने हेतु पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति का गठन करने वाले हार्दिक पटेल किसी न किसी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश