कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात का दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राहुल गांधी अहमदाबाद में अलग-अलग एनजीओ, बिजनेसमैन, छात्र संगठन के साथ मिलकर संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम के जरिए राहुल गांधी लोगों के सवालों का जवाब देंगे। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल संवाद कार्यक्रम कर चुके हैं। वहीं समस्याओं पर बात करने के लिए राहुल ने वहां ‘खाट सभा’ आयोजितक की थी। हालांकि इन सभाओं से कांग्रेस को ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा था।