सनी और बॉबी देओल अपनी नई फिल्म ‘पोस्टर बॉयज़’ के जरिए एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आएंगे। यह फिल्म इसी नाम से बनी एक मराठी फिल्म का रीमेक है जिसे श्रेयस तलपड़े ने प्रड्यूस किया था। इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने किया है। श्रेयस इस फिल्म में अभिनय भी करते नज़र आएंगे।
फिल्म के ट्रेलर से फिल्म की कहानी के बारे में पता चलता है कि सनी, बॉबी और श्रेयस की तस्वीर गलती से ‘पुरुष नसबंदी’ के पोस्टर पर छप जाती है। पूरी फिल्म इसी घटना पर आधारित हैं।