मुंबई में इन दिनों भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुकी हैं। चारों तरफ मुंबई में पानी ही पानी दिखाई दे रहा हैं। इसी बीच महेश भट्ट ने ट्वीट कर बताया कि उनकी दोनों बहने मुंबई के खार इलाके में बुरी तरह से फंस गई थीं और उनकी गाड़ी पूरी तरह से डूब चुकी थी।
Wake up Mumbai !! This is the worst monsoon ‘nightmare’ !!! Just spoke to 2 of my sisters. They almost drowned in Khar West.
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) August 29, 2017
HELP:3 women in distress cry for help. Presently they have found shelter in 102, Shastri house ,19th RD , Khar West ,next to Nisha parlour.
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) August 29, 2017
महेश भट्ट ने ट्वीट कर बताया कि शाम 4:30 बजे के करीब खार इलाके में उनकी बहनों की गाड़ी पूरी तरह से डूब चुकी थी और वह भी डूबने की कगार पर ही थीं तभी वहां कुछ लोगों ने मदद की और उन्हें कार से समय पर निकाल लिया गया। महेश भट्ट ने ट्वीट कर उनके सही सलामत होने की जानकारी देते हुए लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा।