मेजबान बांग्लादेश ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को हराया, रचा इतिहास

0
मेजबान बांग्लादेश ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को हराया

ढाका:मेजबान बांग्लादेश ने पहले क्रिकेट टेस्ट में, ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को हराकर इतिहास रच दिया है। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने जीत हासिल करने के लिए दूसरी पारी में 265 रन बनाने का लक्ष्य था। तीसरे दिन की समाप्ति तक टीम दो विकेट पर 109 रन बनाते हुए मजबूती से लक्ष्यि की ओर बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन चौथे दिन आज बांग्लादेशी गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 244 रन पर ढेर करते हुए 20 रन की करिश्माई जीत हासिल कर ली। इस खेल के नायक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन रहें, जिन्होंने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी पांच विकेट हासिल किए। ताइजुल इस्लाम ने तीन और मेहदी हसन ने दो विकेट लिए।

इसे भी पढ़िए :  पहले वनडे में नहीं खेेलेंगे सुरेश रैना, वायरल बुखार से हैं पीड़ित

ऑस्ट्रेलिया ने आज सुबह दो विकेट पर 109 रन से खेलना शुरू किया तो हर किसी को उम्मीद थी कि टीम जीत के लक्ष्य को हासिल कर लेगी। इस समय दो अनुभवी बल्लेाबाज डेविड वॉर्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ नाबाद थे। लेकिन स्कोर अभी 158 रन तक पहुंच पाया था कि शतकवीर वॉर्नर (135 गेंद, 16 चौके, एक छक्काब) आउट हो गए। वॉर्नर ने अपना शतक 121 गेदों पर पूरा किया था। इस दौरान उन्होंपने 15 चौके और एक छक्का। लगाया।

इसे भी पढ़िए :  बर्मिंघम में भारत-पाक मैच का लुत्फ उठाते नजर आए विजय माल्या, सुनील गवास्कर भी मिले

चौथे विकेट के रूप में स्टीव स्मिथ (37 रन) के 171 के कुल स्कोर पर आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें धराशायी हो गईं। इसके बाद टीम लगातार विकेट गंवाती रही और 70.5 ओवर में पूरी टीम 244 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 260 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 217 रन पर समाप्त हुई थी। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 221 रन पर समाप्त हुई थी। पहली पारी में मिली 43 रन की बढ़त को मिलाकर कंगारू टीम को मैच जीतने के लिए 265 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन 244 रन तक पहुंचते-पहुंचते ही पूरी टीम धाराशायी हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  शनिवार से होगा वेस्टइंडीज दौरे का अगाज, बोर्ड एकादश से भिड़ेगी टीम इंडिया

आखिरी क्षणों में कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन अन्य बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिला और वे 33 रन (तीन चौके, दो छक्के )बनाकर नाबाद रहे।

Click here to read more>>
Source: ndtv india