बीटाउन में नई खबर है कि ‘मिस्टर इंडिया’ के सिक्वल में अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन के साथ दिखेंगे। पर सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि ‘मिस्टर इंडिया’ का सिक्वल तो बनाओगे पर ‘मोगैंबो’ कहां से लाओगे? अब इसे बताने की शायद जरूरत नहीं कि ‘मिस्टर इंडिया’ में खलनायक (मोगैंबो) की भूमिका अमरीश पुरी ने निभाई थी, जो बॉलिवुड में अमर है। दरअसल ‘मिस्टर इंडिया’ के सिक्वल बनाने की खबर तब सामने आई जब बोनी कपूर इसमें इंट्रेस्टेड दिखाई दिए। ‘मिस्टर इंडिया’ में श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी ने जो गदर मचाया था उसे याद करें तो जाहिर तौर पर इस खबर पर चर्चा होनी ही थी। अब नया रूमर अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन के बारे में है।
कहा जा रहा है कि अनिल कपूर इस सिक्वल में अपने बेटे के साथ नजर आ सकते हैं। हर्षवर्धन की एक मूवी ‘मिर्जया’ हाल में ही रिलीज हुई है। खबर है कि हर्षवर्धन इस सिक्वल में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। अनिल कपूर सिक्वल में भी हर्षवर्धन के पिता का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।
अगले पेज पर पढ़िए – कौन कर सकतता है अमरीश पुरी की बराबरी