मोदी सरकार का फैसला, पाकिस्तानी कलाकारों का वीजा नहीं होगा रद्द

0
पाकिस्तानी कलाकार

दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बावजूद बॉलीवुड में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को दिया गया वीजा रद्द करने की कोई योजना नहीं है ।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को दिया गया वीजा रद्द करने का कोई प्रस्ताव नहीं है ।’’ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने हाल में फवाद खान और माहिरा खान जैसे पाकिस्तानी कलाकारों से कहा था कि वे तुरंत भारत से चले जाएं, वरना उनकी फिल्मों की शूटिंग रोक दी जाएगी ।

इसे भी पढ़िए :  FTII और SRFTI का होगा विलय, IIMC समेत 42 संस्थानों की स्वायत्ता खत्म करेगी मोदी सरकार!

उरी में 18 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी आई है । उरी हमले में 19 सैनिक शहीद हुए थे ।

इसे भी पढ़िए :  भारत की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान: मोर्गन स्टेनली

भारतीय थलसेना ने भी 27 और 28 सितंबर की दरम्यानी रात पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमले किए थे ।

इसे भी पढ़िए :  जग में अभी भी हैं मुकेश के बोल, पढ़िए मुकेश की कुछ अनसुनी कहानियां