साथ ही वर्मा ने लिखा, “महिला दिवस को पुरुषों का दिन कहकर पुकारा जाना चाहिए, क्योंकि पुरुष महिलाओं को उस हद तक सेलिब्रेट करते हैं जितना महिलाएं भी महिलाओं को नहीं करती हैं। महिलाओं को कम से कम आज के दिन झुंझलाना और चीखना नहीं चाहिए और पुरुषों को थोड़ी आजादी देनी चाहिए।”
राम गोपाल वर्मा महिला दिवस पर कई सारे ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मुझे नहीं पता कि आज के दिन पुरुष महिलाओं के साथ क्या कर रहे होंगे लेकिन मैं एक दिन को पुरुषों के महिला दिवस के तौर विश करता हूं। सभी पुरुषों की ओर से मैं सभी महिलाओं पुरुष दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।”
इन ट्वीट्स के बाद राम गोपाल वर्मा पर महिलाओं का अपमान करने के आरोप में पुलिस में शिकायत की गई है। गोवा की एक्टिविस्ट विशाखा भांबरे ने वर्मा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर किए गए ट्वीट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।