राजधानी में दो ISIS आतंकियों के घुसे होने की आशंका, हाई-अलर्ट पर दिल्ली

0
ISIS
फाइल फोटो

आतंकी संगठन ISIS के खोरासन मॉड्यूल के दो आतंकियों के दिल्ली में छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली है। इसके बाद दिल्ली में हाई-अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि दो संदिग्ध भारी हथियारों से लैस हैं। लखनऊ में 11 घंटे के एनकाउंटर में एक संदिग्ध आतंकी मारे जाने के बाद यह अलर्ट आया है। संसद और दिल्ली की अन्य अहम इमारतों के पास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। दिल्ली के नजदीकी नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम को भी पैनी नजर रखने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दो संदिग्ध दिल्ली और आस पास के इलाके में होली पर तबाही मचा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ममता सरकार के खिलाफ दर्जिलिंग में GJM का हिंसक प्रदर्शन, हजारों सैलानी फंसे

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक ISIS का खोरासन मॉड्यूल की बाराबंकी, वाराणसी और सारनाथ में हमला करने की योजना था। गुरुवार को यूपी एटीएस ने कानपुर से भोपाल-उज्जैन पैसेंजर विस्फोट और लखनऊ एनकाउंटर से जुडे़ दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत चौधरी ने दी है। इससे पहले बुधवार को यूपी के औरेया में पुलिस ने सातवीं गिरफ्तार की थी। मध्य प्रदेश हुए ट्रेन विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस और एटीएस ने आधा दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: पठानकोट एयरबेस पर हाई अलर्ट, निजी दुकानें बंद करने के आदेश