कुछ दिन पहले रामजस कॉलेज विवाद के दौरान दिल्ली युनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर काफी चर्चाओं में आ गई थी। उस दौरान वीरेंद्र सहवाग और अभिनेता रणदीप हुड्डा को अपने ट्वीट को लेकर बहुत आलोचनाओं का सामना करना रड़ा था। जिसके लिए अब हुड्डा ने गुरमेहर से माफी मांगते हुए कहा है कि उन्हें अपने ट्वीट के लिए सावधानी बरतनी चाहिए थी। इसपर गुरमेहर ने भी उन्हीं के अंदाज़ में जवाब दिया है।
ऐक्टर रणदीप हुड्डा ने कहा कि उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर से संबंधित अपने ट्वीट पर सावधानी बरतनी चाहिए थी। लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और सेना के शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा था जो वायरल हो गया था।
इसपर वीरेंद्र सहवाग और रणदीप हुड्डा ने आलोचनात्मक रुख अपनाया था। जब हुड्डा से उनके ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह लिंग केंद्रित नहीं था। मैं निजी विचारों के राजनीतिकरण के खिलाफ था और हूं। देश में महिलाओं को लेकर माहौल को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझे और अधिक सतर्क रहना चाहिए था।”
अगली स्लाइड में पढें बाकी की खबर
































































