अभिनेता नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी का आयोजन उदयपुर में किया गया था। बुधवार को मेहंदी सेरेमनी हुई जिसमें बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर भी पहुंचे। मेहंदी में नील गोल्डेन कलर की शेरवानी में नजर आए तो वहीं रूक्मिणी ग्रीन लहंगे में दिखीं। वहीं शादी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें ये कपल काफी रॉयल नजर आ रहा है।
रुक्मिणी ने शादी के लिए लाल और ऑरेंज के कॉम्बिनेशन का पारंपरिक लहंगा पहना था, मेहंदी लगे हाथों में चूड़े और कलीरों के साथ वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं नील ने शादी के लिए क्रीम और मरून कॉम्बिनेशन की शेरवानी चुनी। नील और रुक्मिणी ने उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की जिसमें मेहंदी, हल्दी, संगीत, रिंग सेरेमनी जैसी रस्में भी निभाई गईं। शादी से पहले इस जोड़े ने अपने करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी भी रखी थी और पिछले महीने दोनों के प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं।
A photo posted by The Wedding Story (@theweddingstoryindia) on
A photo posted by The Wedding Story (@theweddingstoryindia) on
A photo posted by For My Shaadi (@formyshaadi) on