हमेशा अपनी होटनेस और फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रितिक रोशन आजकल अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। ऐसा बहुत कम हुआ है जब रितिक के गुस्से को लेकर खबरें आई हों। बल्कि जब उनकी फिल्म ‘काबिल’ और शरुख स्टारर ‘रईस’ की रिलीज डेट को लेकर दोनून फिल्मों को लेकर क्लैश हुआ तो भी उन्होने सिचुएशन को बड़ी ही शांति से हैंडल किया था। लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि उन्हें इतना ज्यादा गुस्सा आ गया।
दरअसल एक क्लोदिंग ब्रांड टॉमी हिलफिगर ने रितिक और उनके दोनों बेटों रेहान और रिदान की तस्वीरों का इस्तेमाल अपने प्रमोशन के लिए किया है, जबकि रितिक का कहना है कि वो और उनके बच्चे इस ब्रांड को पहनते तक नहीं। रितिक ने ट्वीट में ब्रांड को कड़ी चेतावनी देते हुए लिखा है कि अगर ब्रांड इस हिमाकत पर उतर आया है, तो उनकी टीम इस मामले को देखेगी। रितिक ने ब्रांड को इस मामले को सुलझाने को कहा है।
Dear Tommy.I dont wear u, neither do my kids endorse u.If u hv lost ur spine I hv a great team 2help u find it.Please (hil)figure urself out pic.twitter.com/QMB2h9Gm0y
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 9, 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर