नाम- अर्थी बाबा, चुनावी नारा- राम नाम सत्य है, दफ्तर का पता- श्मशान घाट। जी हां, गोरखपुर जिले की चौरी चौरा विधानसभा सीट से सर्व संभाव पार्टी के प्रत्याशी का यही संक्षिप्त परिचय है। वैसे असली नाम रंजन यादव है, पर लोग उन्हें अर्थी बाबा के नाम से ही जानते हैं। वजह यह है कि एमबीए कर चुके अर्थी बाबा अर्थी पर सवार हो कर ही चुनाव प्रचार के लिए निकलते हैं। नामांकन दाखिल करने भी वह अर्थी पर सवार हो कर ही पहुंचे।
अर्थी पर सवार बाबा राजन यादव ने बताया कि उनकी ईमानदारी को देखते हुए यूपी विधानसभा चुनाव में चौरीचौरा सीट से राजपाल यादव ने उन्हें सर्वधर्म पार्टी से टिकट दिया है। उन्होंने कहा है कि वह पूरी दुनिया को हंसाते हैं। साथ ही कहा कि आप अपने कर्म से दुनिया में नाम करिएगा। राजन ने संजय दत्त को भी निर्दोष बताया और कहा कि उन्होंने संजय दत्त को जेल से बाहर आने के लिए 101 चिताओं का पूजन भी किया था। आज कुछ ऐसे भ्रष्ट लोग हैं जिन्होंने संजय दत्त को फंसाने की कोशिश की थी। पार्टी का दामन थामने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निर्दलीय चुनाव लड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने चुनाव आयोग पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता है कि ऐसे लोग आईएएस कैसे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी सिम्बल वालों को 1 और हमें 10 प्रस्तावक देने पड़ रहे हैं। यह बड़ी समस्या है।
इससे पहले वह निर्दलीय भी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन ये अलग बात है कि उन्हें आज तक कभी जीत नहीं मिली। लेकिन, पहली बार किसी राजनीतिक दल की तरफ से अर्थी बाबा को राजनीतिक दल की तरफ से टिकट दिया गया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर वो चुनाव जीतते हैं तो राज्य में सबसे पहले बिजली, पानी और सड़क की समस्या को दूर किया जाएगा।
अगले स्लाइड मेंं वीडियो देखिए – अर्थी बाबा कैसे अर्थी पर बैठकर मांग रहे हैं वोट