यूपी चुनाव 2017: इस उम्मीदवार ने अर्थी पर बैठकर मांगे वोट, चुनावी नारा है -‘राम नाम सत्य है’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत जैसे जिले शामिल हैं। यहां के लिए 17 जनवरी से 24 जनवरी तक नामांकन होगा। पहले चरण में 11 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव होगा। चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को चुनाव होगा। पांचवें चरण में 52 सीटों के लिए 27 फरवरी को तथा छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को चुनाव होगा। सातवां चरण में 40 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी। काउंटिंग 11 मार्च को कराई जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  अब उधार के 'स्टार' करेंगे बीजेपी का चुनाव प्रचार, पार्टी के पुराने और कद्दावर नेता लिस्ट से गायब

बता दें पिछले 2012 विधान सभा चुनाव में सपा ने 29.13 प्रतिशत वोट हासिल करके राज्य में बहुमत हासिल कर सरकार बनायी। सपा को राज्य की 403 विधान सभा सीटों में से 224 पर जीत मिली। बसपा को 80, भाजपा को 47 और कांग्रेस को 28 सीटों पर विजय मिली। शेष सीटें अन्य को गईं। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने खुद मुख्यमंत्री न बनते हुए अपने बेटे अखिलेश को सीएम बनवाया। वहीं वोट पाने के मामले में दूसरे नंबर पर बसपा रही जिसे 25.91 प्रतिशत वोट मिले। 2012 के विधान सभा चुनाव में भाजपा को 15 प्रतिशत वोट और कांग्रेस को 11.65 प्रतिशत वोट मिले थे।

इसे भी पढ़िए :  नाराज अखिलेश जा सकते हैं कांग्रेस के साथ, विधायकों को तैयार रहने के लिए कहा

नीचे वीडियो पर क्लिक करें – और देखिए अर्थी बाबा का अजब गजब चुनाव प्रचार 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse