कोंकणा की इस फिल्म में एक्ट्रेस काल्की कोचलिन, विक्रांत मेस्सी, जिम सरभ और तनुजा प्रमुख किरदार में हैं। एनवाईआईएफएफ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में घोषणा की गई है। ट्विटर पर लिखा गया है, ‘एनवाईआईएफएफ 2017 में बेहतरीन निर्देशक की पुरस्कार विजेता कोंकणा सेन शर्मा हैं।’ कोंकणा को यह अवॉर्ड ‘ए डेथ इन द गुंज’ के लिए मिला है। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता ओम पुरी भी थे। इस अभिनेता का निधन इस साल जनवरी में हो गया।
#NYIFF2017 Awards Winner Best Director is Konkona Sensharma @konkonas @chhabs @aroonshiv
— NY Indian FilmFest (@nyindianff) May 8, 2017
#NYIFF2017 Awards Winner Best Actress is @konkonas @chhabs @aroonshiv
— NY Indian FilmFest (@nyindianff) May 8, 2017
इसके अलावा शुभाशीष भूटियानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुक्ति भवन’ को यहां सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया है। इस फिल्म में प्रमुख भूमिका एक्टर आदिल हुसैन ने निभाई थी। इस फिल्म को हाल ही में नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में भी पुरस्कार मिला है।
At the New York Indian Film festival @nyindianff with @MuktiBhawan which was Chosen as the Best Film by Jury Here! Take a bow @shubhashishb pic.twitter.com/xv8zbetTck
— Adil hussain (@_AdilHussain) May 8, 2017
फिल्म के निर्देशक का कहना हैं कि यह फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है, जो बनारस की यात्रा के दौरान अपने पिता का साथ देता है। न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 30 अप्रैल से 7 मई तक न्यू यॉर्क में हुआ था। फिल्म के निर्माता संजय भूटियानी ने अपने बयान में कहा, ‘हमें मिलने वाली हर प्रशंसा मायने रखती है।साथ ही भूटियानी ने कहा यह हमारी पहली फिल्म है और इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में देश में भी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार मिलना यह हमारे लिए काफी मायने रखता है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘स्पेशल मेंशन’ का पुरस्कार जीतने पर हम बेहद खुश हुए थे और अब न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मिले अवॉर्ड ने उस खुशी को कई गुना बढ़ा दिया है और हमें उत्साहित कर दिया है।’
अकाउंट पर इस बारे में घोषणा की गई है। ट्विटर पर लिखा गया है, ‘एनवाईआईएफएफ 2017 में बेहतरीन निर्देशक की पुरस्कार विजेता कोंकणा सेन शर्मा हैं। कोंकणा को यह अवॉर्ड ‘ए डेथ इन द गुंज’ के लिए मिला है. इस फिल्म में मशहूर अभिनेता ओम पुरी भी थे। इस अभिनेता का निधन इस साल जनवरी में हो गया।































































