NIFF में कोंकणा को मिले दो अवॉर्ड, ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कोंकणा की इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस काल्‍की कोचलिन, विक्रांत मेस्‍सी, जिम सरभ और तनुजा प्रमुख किरदार में हैं। एनवाईआईएफएफ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में घोषणा की गई है। ट्विटर पर लिखा गया है, ‘एनवाईआईएफएफ 2017 में बेहतरीन निर्देशक की पुरस्कार विजेता कोंकणा सेन शर्मा हैं।’ कोंकणा को यह अवॉर्ड ‘ए डेथ इन द गुंज’ के लिए मिला है। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता ओम पुरी भी थे। इस अभिनेता का निधन इस साल जनवरी में हो गया।

इसके अलावा शुभाशीष भूटियानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुक्ति भवन’ को यहां सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म घोषित किया गया है। इस फिल्‍म में प्रमुख भूमिका एक्‍टर आदिल हुसैन ने निभाई थी। इस फिल्‍म को हाल ही में नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड्स में भी पुरस्‍कार मिला है।

फिल्म के निर्देशक का कहना हैं कि यह फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है, जो बनारस की यात्रा के दौरान अपने पिता का साथ देता है। न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 30 अप्रैल से 7 मई तक न्यू यॉर्क में हुआ था। फिल्म के निर्माता संजय भूटियानी ने अपने बयान में कहा, ‘हमें मिलने वाली हर प्रशंसा मायने रखती है।साथ ही भूटियानी ने कहा यह हमारी पहली फिल्म है और इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में देश में भी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार मिलना यह हमारे लिए काफी मायने रखता है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘स्पेशल मेंशन’ का पुरस्कार जीतने पर हम बेहद खुश हुए थे और अब न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में मिले अवॉर्ड ने उस खुशी को कई गुना बढ़ा दिया है और हमें उत्साहित कर दिया है।’

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर का प्रिंसेस अवतार देख लोगों के उड़े होश

अकाउंट पर इस बारे में घोषणा की गई है। ट्विटर पर लिखा गया है, ‘एनवाईआईएफएफ 2017 में बेहतरीन निर्देशक की पुरस्कार विजेता कोंकणा सेन शर्मा हैं। कोंकणा को यह अवॉर्ड ‘ए डेथ इन द गुंज’ के लिए मिला है. इस फिल्म में मशहूर अभिनेता ओम पुरी भी थे। इस अभिनेता का निधन इस साल जनवरी में हो गया।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरों में देखे सितारों के घर पधारे गणपति बप्पा

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse