इस पर सोनू निगम ने भी माइक्रोब्लगिंग साइट पर जवाब दिया और कहा कि बस अपने ही परिवार को प्यार करना और दूसरों का अपमान करना क्या आत्ममुग्धता नहीं है?
So it's all about loving your family, and disrespecting others'!! And this is not reveling in Self Importance? UFFFFFFF… 🙂
— Sonu Nigam (@sonunigam) November 5, 2016
फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और सिंगर सोनू निगम ने मोहम्मद रफी विवाद पर करन जौहर पर हमला बोला था जिसके जवाब में करन जौहर का यह ट्वीट माना जा रहा है। सोनू निगम ने कहा था, मैं इस पर कॉमेंट नहीं करना चाहता हूं लेकिन मुझे लगता है कि जो भी इंसान फिल्म बना रहा है तो उसे एक बार सोचना चाहिए कि क्या वह उसी तरह से अपने पिता का भी मजाक उड़ा सकते हैं। अगर उन्हें लगता है कि वह उसी तरह से अपने पिता का भी मजाक उड़ा सकते हैं तो फिर आगे बढ़िए और महान कलाकारों का मजाक उड़ाइए।
विधु विनोद चोपड़ा ने भी इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक फिल्म देखी नहीं है और मेरा देखने का कोई इरादा भी नहीं है और मैं किसी भी समय इस फिल्म को देखने के मूड में नहीं हूं। जबकि उन्होंने फिल्म वेंटिलेटर की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी फिल्म देखी। अगर आपने यह फिल्म देख ली तो आप बाकी सारी फिल्में और उन पर मच रहे विवाद सब भूल जाएंगे। यह बेहतरीन सिनेमा है।’