‘ऐ दिल है मुश्किल’ में एक और कलाकार का नाम जुड़ने जा रहा है, करण जोहर की फिल्म हो तो आलिया भट्ट इसमें पीछे कैसे रह सकती है, जी हां फिल्म में आलिया भी एक छोटे से रोल में दर्शको को नज़र आएंगी। कहा जा रहा है कि आलिया, करण को अपना मेंटर मानती हैं, इसलिए वो फिल्म में काम करने को तुरंत तैयार हो गईं हैं। चर्चा है कि आलिया फिल्म के एक गाने का हिस्सा होंगी और डीजे बनी नजर आएंगी ।
खबर है कि आलिया ने अपने रोल के बारे में बताया है कि, ‘करण की फिल्म में डीजे का रोल करना उनके लिए मजेदार तजुर्बा है। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर और आलिया पहली बार ऑन स्क्रीन रोमांस करते हुए नजर आएंगे। बताया जाता है कि रणबीर ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में प्लेब्वॉय के रोल में हैं। अनुष्का और ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में रणबीर, लीजा हेडन के साथ भी रिलेशनशिप में दिखेंगे। फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।