RTI एक्टिविस्ट भूपेंद्र वीरा की शनिवार शाम को उनके घर के बाहर से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक अवैध कब्जे को लेकर वीरा एक पूर्व कॉर्पोरेटर समेत कई लोगों के निशाने पर थे। पुलिस ने इस मामले में सोमवार सुबह कॉर्पोरेटर समेत एक अन्य को हिरासत में लिया। पुलिस इस मामले में पूर्व कॉर्पोरेटर के खिलाफ जांच कर रही है, जिसकी चार प्रॉपर्टी को RTI एक्टिविस्ट वीरा की शिकायत के बाद गिराने के आदेश दिए गए थे। पुलिस के मुताबिक 60 वर्षीय भूपेंद्र वीरा की शनिवार रात को 9 बजे उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने घर में टीवी देख रहे थे। हमलावर ने घर के बाहर से वीरा को गोली मारी।
जोनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर वीरेंद्र मिश्रा ने बतया कि हत्या के वक्त वीरा की पत्नी किचन में थी और उन्होंने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी थी। उन्हें घटना के बारे में तब पता चला जब उधर से गुजर रहे पड़ोसी ने उन्हें बताया कि उनके बेडरूम में खून पड़ा है। जब उन्होंने जाकर देखा तो उनके पति खून से लथपथ पड़े हुए थे। वाकोला पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या थी दुश्मनी की वजह ?