RTI एक्टिविस्ट की गोली मार कर हत्या, जानिए RTI डाल कर क्या पूछा था

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वीरा ने कुछ अवैध कब्जों के खिलाफ याचिका दायर की थी, इसमें कांग्रेस के पूर्व कॉर्पोरेटर रजा खान का भी शामिल है, जो कि खुद अस्पताल में भर्ती है। हालांकि अस्पताल के अधीक्षक ने खान ने भर्ती होने से इनकार किया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जब इस संबंध में जानकारी के लिए खान को फोन तो उनका फोन बंद आ रहा था। पुलिस इस मामले में 6 अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  आम आदमी पार्टी ने पूर्व अधिकारी 'गोम्स' को बनाया गोवा का सीएम उम्मीदवार

एक राजनेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कांग्रेस पार्टी के सदस्य खान 1985 से 1992 के दौरान पार्षद रहे हैं। खान और वीरा के बीच 5-6 साल से विवाद चला आ रहा है। माना जा रहा है कि वीरा की एक दुकान पर खान ने कब्जा कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने खान के अवैध निर्माणों को लेकर शिकायत की थी। जिस पर खान के ऑफिस समेत कुछ अवैध निर्माण को गिराने के आदेश दिए गए थे।

इसे भी पढ़िए :  सिसोदिया के खिलाफ जांच पर भड़के अरविंद केजरीवाल, कहा- PM मोदी की भी हो जांच
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse