पाकिस्तान में धड़ल्ले से बिक रहा है “LOC” पिज्जा

0
पाकिस्तान
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर पुरी दुनिया में दिख रहा है। और इस बीच पाकिस्तान का एक कैफे चर्चाओं में है जिसका नाम सत्तार बश्ख है। यह नाम मशहूर रेस्टोरेंट चेन स्टारबक्स (Starbucks) से मिलता जुलता है। मगर यह कैफे अपने नाम सत्तार बश्ख से सुर्खियों में नहीं, बल्कि यह सुर्खियों में अपने अनोखे पिज्जा के कारण है।

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाक को साथ जीना और साथ मरना है: महबूबा मुफ्ती

इस पाकिस्तानी कैफे में इन दिनों LoC नाम का विशेष पिज्जा दिया जा रहा है। इस पिज्जा की खास बात ये है कि इसके आधे में बीफ है और आधे में शाकाहारी है। पिज्जा का शाकाहारी भाग भारत को दर्शाता है और मांसाहारी भाग पाकिस्तान का संकेत देता है। इतना ही नहीं बीफ वाले हिस्से पर पाक का झंडा लगा है और शाकाहारी हिस्से पर भारतीय झंडा लगा हुआ है। भारत और पाकिस्तान सीमा पर पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच SattarBukshCafe रेस्त्रां द्वारा दोनों देशों को करीब लाने और आपसी सौहार्द पैदा करने की इस कोशिश को काफी पसंद किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करे संयुक्त राष्ट्र: फ्रांस   

अगली स्लाइड में देखें परेश रावल का कैफे के नाम को लेकर किया गया ट्वीट।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse