पाकिस्तान में धड़ल्ले से बिक रहा है “LOC” पिज्जा

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

हालांकि भारत में एक ट्विटर यूजर ने कैफे के नाम को लेकर मजाक बनानी चाही। Paresh Rawal के नाम से बने इस पैरोडी अकाउंट ने लिखा, ” पाकिस्तान में Starbucks नहीं था, इसलिए उन्होंने इसी से मिलता-जुलता SattarBuksh शुरू कर दिया। यही होता है जब चीन आपका सबसे करीबी हो।”

इसके जवाब में सत्तार बख्श कैफे ने भी एक ट्विट किया और अपने ओरिजनल पिज्जा के बारे में बताया। ट्विट में लिखा गया, ” 100% रियल बॉस! पैरोडी होकर पैरोडी नहीं पहचानी। आओ LOC पिज्जा ट्राई करो।”

अगली स्लाइड में पढ़े लोगो में खासा पॉपुलर हो रहा है एलओसी पिज्जा।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर करने के भारत के फैसले का किया स्वागत
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse