एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की हीट जोड़ी साथ नजर आएंगी। वे दोनों एक साथ राजकुमार राव की आगामी फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आने वाली है। फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गयी है। शूटिंग शुरू होते ही अनिल कपूर ने इसे बेहद खास फिल्म करार दिया। अनिल ने रविवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि शूटिंग शुरू हो गई है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “और यहां कुछ नए और बेहद खास की शुरुआत के लिए क्लैप। शुरुआती दिन सर्वश्रेष्ठ दिन। ‘फन्ने खां’. शूटिंग शुरू।”
A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on
इससे पहले अनिल द्वारा साझा किए गए फिल्म के फर्स्ट लुक में वे अपने बालों को रंगाते दिखाई दिए थे।
A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on
ऑस्कर नामांकित डच फिल्म ‘एव्रीबडीज फेमस’ की आधिकारिक रीमेक ‘फन्ने खां’ अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी और इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ऐश्वर्या और अनिल बड़े पर्दे पर लगभग दो दशक बाद साथ दिखेंगे। इससे पहले वह साल 2000 में ‘हमारा दिल आपके पास है’ और 1999 की हिट फिल्म ‘ताल’ में साथ नजर आ चुके है।