गोवा एयरपोर्ट पर भीड़ ने परिणीति को घेरा, पढ़ें आगे क्या हुआ?

0
परिणीति
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुनिया अपने फेवरेट बॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ की एक झलक पाने को तरसती है और वहीं स्टार्स उनको देखते ही उमड़ती भीड़ से बचने के लिए छुपते फिरते हैं। अगर कोई सिलेब्रिटी पब्लिक प्लेस पर दिखा जायें तो लोग क्रेज़ी हो जाते हैं। और अगर स्टार्स के साथ सेक्युर्टी गार्ड ना हों तो, इनके लिए मुश्किल और ज़्यादा बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ है गोवा एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के साथ।

इसे भी पढ़िए :  गोवा में हुआ गोलमाल! पढ़िए- कैसे जीतकर भी हार गई कांग्रेस और हारकर भी जीत गई बीजेपी?

रविवार को परिणीति चोपड़ा गोवा एयरपोर्ट पर थी। एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक, उन्हें यहां से प्लेन पकड़कर कहीं जाना था। जब पता चला कि एयरपोर्ट पर परिणीति चोपड़ा मौजूद हैं, तो कई लोग उनके पास आ गए। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। कुछ लोग उनसे ऑटोग्राफ की मांग करने लगे, तो कुछ लोग उसके साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे। यहां लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। एक समय ऐसा आया जब परिणीति के चारों ओर जुटी भीड़ बेकाबू हो गई। ऐसे में परिणीति काफी घबरा गईं।

इसे भी पढ़िए :  जानिए किसके प्यार में तब्बू ने आज तक नहीं की शादी

भीड़ को बेकाबू होता देख, परिणीति ने यहां से जाने में ही अपनी भलाई समझी। खबरों की मानें तो इस दौरान परिणीति के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। लोग परिणीति का पीछा छोड़ ही नहीं रहे थे। ऐसे में उन्हें एक रेस्तरां में छिपना पड़ा। लेकिन इस रेस्तरां के बाहर भी लोगों की भीड़ जुट गई। हालात को देखते हुए सीआईएसएफ के जवानों को बुलाया गया।

इसे भी पढ़िए :  एक्टिंग छोड़ प्रोड्यूसर बनीं सोहा अली खान, पढ़िए किस फिल्म से करेंगी शुरूआत ?

CISF के जवानों ने परिणीति को भीड़ से बचाया। ये जवान तब तक परिणीति के साथ रहे, जब तक वह प्लेन में नहीं बैठ गईं। बहरहाल फिलहाल तो परिणीति अपनी अगली फिल्म ‘बिंदु’ की शूटिंग में बिज़ि हैं।

अगली स्लाइड में देखिये पब्लिक में किस करते हुए परिणीति और वरुण धवन का यह वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse