जब ‘ब्रा’ वाले सीन पर चली सेंसर की कैंची, गुस्से में स्टार ने उतार फेंकी ब्रा, देखें तस्वीर

0
बार बार देखो

बोल्ड और गुस्सेले अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली टीवी स्टार प्रिया मलिक ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसने सबको चोंका कर रख दिया है। बिग बॉस से काफी सुर्खियां बटोर चुकी इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी ‘ब्रा-लेस’ पिक्चर पोस्ट की है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रांड वैल्यू लिस्ट: पहली बार टॉप-5 में महिलाएं शामिल, अलिया इन आमिर आउट

CBFC ने सिद्धार्थ मलहोत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो‘ से ब्रा पहने हुए सीन को हटाने लिए कहा था। जिसके खिलाफ प्रोटेस्ट करते हुए प्रिया ने इस पिक्चर को पोस्ट किया है।

बार बार देखो

आपको बता दें सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स से सविता आंटी कार्टून कैरेक्टर का रिफरेंस सीन और कैटरीना की ब्रा पहने हुए सीन को हटाने के लिए कहा है। दोनों सीन हटाने के बाद फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिल गया है। हालांकि फिल्म के निर्देशक नित्या मेहरा सेंसर बोर्ड के इस फैसले से काफी नाराज़ हैं।

इसे भी पढ़िए :  'बार बार देखो' कैट का बोल्ड अंदाज़

वैसे प्रिया हमेशा ही अपने इस बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं और वो हमेशा हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं।

इसे भी पढ़िए :  गालिब : ‘शायर तो वो अच्छा था, बदनाम बहुत था’