बोल्ड और गुस्सेले अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली टीवी स्टार प्रिया मलिक ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसने सबको चोंका कर रख दिया है। बिग बॉस से काफी सुर्खियां बटोर चुकी इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी ‘ब्रा-लेस’ पिक्चर पोस्ट की है।
CBFC ने सिद्धार्थ मलहोत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘बार बार देखो‘ से ब्रा पहने हुए सीन को हटाने लिए कहा था। जिसके खिलाफ प्रोटेस्ट करते हुए प्रिया ने इस पिक्चर को पोस्ट किया है।
आपको बता दें सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स से सविता आंटी कार्टून कैरेक्टर का रिफरेंस सीन और कैटरीना की ब्रा पहने हुए सीन को हटाने के लिए कहा है। दोनों सीन हटाने के बाद फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिल गया है। हालांकि फिल्म के निर्देशक नित्या मेहरा सेंसर बोर्ड के इस फैसले से काफी नाराज़ हैं।
वैसे प्रिया हमेशा ही अपने इस बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं और वो हमेशा हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं।
Because a visible bra is considered indecent in our society. pic.twitter.com/psWPmo5DIc
— Priya Sometimes (@PriyaSometimes) August 29, 2016