काॅमेडी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ के पंजाब में प्रदर्शन पर पंजाब सरकार ने दो माह के लिए रोक लगा दी है। पिछले कुछ दिनों से बाल्मीकि समुदाय इस फिल्म का विरोध कर रहा है। दरअसल फिल्म में महर्षि बाल्मीकि को लेकर कुछ गलत टिप्पणी की गई है। पंजाब में शांति एवं सौहार्द का माहौल बनाए रखने के लिए फिल्म की स्क्रिनिंग पर पंजाब सरकार ने दो माह की रोक लगाई है। फिल्म के बैन हो जाने के बावजूद बाल्मीकि संगठन शुक्रवार को पंजाब बंद रखेंगे।
सरकार के प्रवक्ता ने बताया, ” पंजाब सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर दो महीने के लिए बैन लगा दिया है। इस तरह के निलंबन के दौरान इसे राज्य में एक अप्रमाणित फिल्म समझा जायेगा। यह निर्णय फिल्म में महर्षि बाल्मीकि को लेकर की गई टिप्पणी पर राज्य में बाल्मीकि समुदाय की नाराजगी को देखते हुए लिया गया। ”
आपको बता दे फिल्म का निर्देशन मनीष झा ने किया है, और फिल्म में अरशद वारसी और अदिती राय हैदरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।