पंजाब सरकार का बड़ा एलान, माफ किया किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज

0
अमरिंदर सिंह
file photo

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब देते हुए बड़े ही बुद्धिमानी के साथ किसानों की कर्जमाफी का ऐलान कर दिया। अमरिंदर सरकार ने पंजाब के छोटे और सीमांत किसानों के दो लाख रुपये तक का कृषि कर्ज माफ करने का भरोसा दिया है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार 5 एकड़ तक की खेती की जमीन वाले किसानों का सारा कर्जा माफ करने जा रही है, लेकिन उससे थोड़ी देर बाद जब मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई तो इसमें कुछ और ही लिखा था। प्रेस रिलीज में साफ लिखा था कि माफ किया जाने वाला कर्ज सिर्फ दो लाख रुपए तक का होगा यानि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सदन में अपनी जो बात कही उससे वो अपनी प्रेस रिलीज में ही पलट गए।

इसे भी पढ़िए :  J&K: भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

 

यह फैसला प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. टी. हक के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ समूह की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। इस समूह को राज्य के परेशान किसानों की सहायता करने के तरीके और साधनों का सुझाव देने का काम सौंपा गया था।

इसे भी पढ़िए :  अपनी ये फोटो देखकर भड़क गए केजरीवाल, पुलिस से की शिकायत

 

अमरिंदर ने कहा था कि 5 एकड़ तक की खेती की जमीन वाले किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा, एक और बात ये भी हैरान करने वाली है कि सीएम अपनी पेपर पर लिखी स्पीच देखकर पढ़ रहे थे, लेकिन उनकी स्पीच की कॉपी भी मीडिया गैलरी में बैठे पत्रकारों को नहीं दी गई।

 

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र: मालेगांव की सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस और शिवसेना ने मिलाया हाथ

हालांकि बाद में जब किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने सदन में आम आदमी पार्टी की भी वाहवाही लूट ली, तो उसके बाद एक प्रेस नोट जारी कर दिया गया।

 

पंजाब विधानसभा में अपने भाषण के दौरान इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से राज्य के कुल 18.5 लाख किसानों में से 10.25 लाख किसानों को फायदा मिलेगा, जिनमें 8.75 लाख किसानों की जमीन 5 एकड़ से कम है.