अब एस.एस राजमौली ‘बाहुबली’ पर बनाएंगे टीवी सीरीज

0
बाहुबली
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। फिल्म के एक्टर प्रभास, इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े स्टार के रूप में उभर कर सामने आये हैं। फिल्म के लेखक राजमौली का कहना है कि वह फिलहाल फिल्म की कामयाबी पर जश्न नहीं मना रहे हैं क्योकि उनका सपना महाभारत पर ग्रैंड स्टोरी पर लिखने का है। उनके लिए यही सबसे बड़ी बात है। इस फिल्म को दर्शक बहुत प्यार दे रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली अब छोटे पर्दे पर बाहुबली की टीवी सीरीज बनाने जा रहे हैं। राजामौली का कहना है कि ‘द राइज ऑफ शिवगामी’ किताब की कहानी को एक से 3 घंटे में पूरा कर पाना कापी मुश्किल है। कम से कम इसमें 13 से 15 एपिसोड दिखाए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  आपत्तिजनक बयान के बाद सलमान ने लिया कम बोलने का फैसला

 

भारतीय सिनेमा में रेकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाली फिल्म बाहुबली के राइटर केवी. विजयेंद्र प्रसाद ने इस सीरीज के एपिसोड्स लिख लिए हैं। विजयेंद्र प्रसाद बाहुबली की तरह ही एक और कहानी टीवी सीरीज में लेकर आ रहै हैं। उनकी टीवी सीरीज प्रॉजेक्ट का नाम है, आरंभ। विजयेंद्र प्रसाद ने मीडिया से इंटरव्यू में कहा कि उनका सपना छत्रपति शिवाजी महाराज पर भी एक फिल्म लिखने का है। विजयेंद्र हमेशा से मन में शिवाजी को बहुत सम्मान देते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सांतवें आसमान पर प्रियंका चोपड़ा, बनीं यूनिसेफ की ग्लोबल गुडविल ऐंबैसडर

 

हमारे पास पहले से ही एक मातृसत्तात्मक सिस्टम था। गौतमीपुत्र या चंद्रगुप्त मौर्य जैसे कई राजा अपनी मां के नाम से जाने जाते थे लेकिन कोई नहीं जानता कि कैसे पूरा सिस्टम पितृसत्तात्मक हो गया। मैंने आर्य और द्रविण के बैकग्राउंड का इस्तेमाल करके इस पर कहानी लिखी।

इसे भी पढ़िए :  फोटो में देखें सोहा और कुणाल का रोमांस

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse