रणवीर सिंह ऐसे शख्स हैं जो हमेशा एनर्जी से भरपूर रहते हैं। जहां भी जाते है अपनी एनर्जी और स्टाइल से सबके एंटरटंन करते है। मंगलवार को आजतक के प्रोग्राम ‘एजेंडा’ में खास मेहमान बनकर पहुंचे। मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने माधुरी दीक्षित के मोहिनी के स्टाइल में सभी को नमस्कार किया। उनके आते ही सबको एहसास हो गया कि ‘एटरटेनमेंट फॉर द इवनिंग’ अब आ गया है। इस दौरान रणवीर ने अपने आने वाली फिल्म ‘बेफिक्रे’ को प्रमोट किया और साथ ही बाबा रामदेव के साथ खूब मस्ती की। लेकिन उन्हें कहां मालूम था कि मस्ती में जब वह बाबा रामदेव की चुटकी लेंगे तो बदले में उनको ही जूते उतार कर योग करना पड़ेगा। रणवीर तो अपने अंदाज में दर्शकों से मुखातिब थे और इसी बीच बाबा की एंट्री हो गई। रणवीर ने उनको डांस के लिए बुलाया तो उन्होंने योग करने की शर्त रख दी। फिर क्या था इसे रणवीर ने तुरंत मान लिया। मंच पर आते ही बाबा ने योग के अपने पेच दिखाए तो रणवीर उनके आगे नतमस्तक हो गए।
जब बाबा मंच से उतरे तो रणवीर बुरी तरह पसीने में भीग रहे थे. इस पर रणवीर ने उनकी चुटकी ली कि उनका पूरा शरीर रो रहा है! और ज्यादा योग करते तो उनकी पैंट भी फट जाती और वहां मौजूद उनकी फैन्स यानी गर्लफ्रेंड्स के आगे उनका कचरा हो जाता।
देखें वीडियो: