एक साधु की गलती पर पूरी संत परंपरा को अपराधी नहीं माना जा सकता- बाबा रामदेव

0
बाबा रामदेव

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के दो मामलों में 20 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद संत समुदायपर लोगों द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर  योग गुरु रामदेव ने  कहा कि देश में “धर्म सत्ता” के साथ “राज सत्ता” को भी शुद्ध किए जाने की बहुत बड़ी जरूरत है।

इसे भी पढ़िए :  बाबा रामदेव को बड़ा झटका, भारत के बाद अब नेपाल में भी पतंजलि के 6 प्रोडक्ट क्वालिटी टेस्ट में फेल

एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने  पहुंचे रामदेव ने कहा, “पिछले कुछ सालों के दौरान देश में धर्म सत्ता और राज सत्ता पर जिस तरह से कलंक लगे हैं, इन्हें देखते हुए दोनों ही व्यवस्थाओं के शुद्धिकरण की बहुत बड़ी आवश्यकता है. खासकर धर्म सत्ता के सभी लोगों को उस आचार संहिता का पालन करना चाहिए, जो हमारे ऋषि-मुनियों ने सदियों पहले ही तय कर दी थी।” गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण का मुजरिम करार देकर जेल भेजे जाने के बाद धार्मिक-आध्यात्मिक गुरुओं की जमात पर उठाए जा रहे तीखे सवालों के जिक्र पर योग गुरु ने संत समुदाय का बचाव किया।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर मामले में राष्ट्रीय संप्रभुता से कोई समझौता नहीं: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

Click here to read more>>
Source: zee news