रीगल का पृथ्वीराज कपूर और उनके बेटे राजकपूर दोनों से गहरा संबध रहा है। पृथ्वीराज कपूर ने रीगल में अपने सभी नाटकों का मंचन किया और राजकूपर ने यहां अपनी सभी फिल्मों का प्रीमियर किया। थियेटर से उनका गहरा जुड़़ाव था और कई बार नरगिस जी भी उनके साथ यहां आयीं।
इस समय थियेटर में अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी दिखायी जा रही है, शाम में यहां मेरा नाम जोकर और रात में संगम दिखाई जाएगी।
अगली स्लाइड में जानिए आखिर क्यों खत्म हो रहा है 85 साल पुराना सफर