यासिर उस्मान ने अपनी किताब ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ में एक फिल्म की शूटिंग का एक किस्से का ज़िक्र किया है। जिसमें फिल्म ‘अंजाना सफर’ के डिरेक्टर और एक्टर विश्वजीत ने रखा को तंग करने का प्लान बनाया। 15 साल की रेखा एक रोमांटिक सीन के शूट के लिए सेट पर पहुंची डाइरेक्टर के एक्शन बोलते ही विश्वजीत ने रेखा को बाहों में भरा और किस करने लगे, जिस बात का रेखा को ज़रा भी इल्म नहीं था। विश्वजीत 5 मिनट तक रेखा को किस करते रहे। यूनिट के लोग चीयर कर रहे थे लेकिन रेखा को बहुत शरम्न्द्गी महसूस हुई और रोते हुए वहां से चली गई।