आज कल रितेश देशमुख अपनी टीम के साथ आने वाली फिल्म बैंजो के प्रोमोशन में जुटे हुए हैं। जिसके लिए हाल ही में रितेश जी टीवी के शो कुमकुम भाग्य के सैट पर पहुंचे। सैट पर रितेश की मुलाकात वेटरन एक्टर जीतेंद्र से हुई।
रितेश ने जंपिंग जैक के साथ अच्छा वक्त बिताया, और उन्हें बताया कि उनकी मॉम जंपिंग जैक की बहुत बड़ी फैन हैं। रितेश ने जीतेंद्र के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि आखिरकार उन्हें जीतू जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। मेरी मां बहुत खूश होगी।
Finally got a chance to share screen space with the Legendary Jeetuji… My mom will be happy. #Banjo #kumkumbhagya pic.twitter.com/kjvBgEvCgi
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 7, 2016