संजय लीला भंसाली की फिल्म मे एक बार फिर साथ नज़र आएंगे बॉलिवुड के दो लव बर्ड्स, जी हां संजय लीला भंसाली की पदमावती की कास्ट आखिरकार फाइनल हो गई है। जिसमें शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दिखाई देगें। यह फिल्म 2017 के दिसंबर को रिलीज़ होगी। इससे पहले दीपिका और रणवीर सिंह कि तिकड़ी ने मिलकर राम लीला और बाजीराव मस्तानी से बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था। और शाहरूख खान का सिंहासन भी।
2017 के क्रिस्मस पर रिलीज़ हो रही ये फिल्म दर्शकों के लिए काफी धमाकेदार सिद्ध होगी। हालांकि फिल्म को लेकर काफी कंट्रोवर्सी सुनाई दे रही है। कभी फिल्म को लेकर हो रहे विरोध तो कभी शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के बीच मनमुटाव को लेकर।
लेकिन अब कम से कम फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल हो चुकी है। और फिल्म इस साल दिसंबर से फ्लोर पर चली जाएगी। फिल्म को लेकर तैयारियां वैसे भी शुरू की जा चुकी हैं। जानिए किन फिल्मों की कास्टिंग में हो रही है ऊठापटक रानी पद्मावती फिल्म में शाहरूख, सलमान और रणवीर सिंह सब पर दांव लग चुका था लेकिन भंसाली की इस फिल्म में फाइनल कौन हुआ है इसका खुलासा तरण आदर्श की ट्वीट ने किया।
अगली स्लाइड में पढ़े 2017 की आने वाली कई फिल्मों के बारे में।