Use your ← → (arrow) keys to browse
अक्षय कुमार ने भी संदेश देने के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का प्रचार किया। अक्षय ने अपने संदेश में कहा, “कानून के हाथ लंबे होते हैं। ‘जॉली एलएलबी 2’ दे रहा है चेतावनी।” उन्होंने अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का मोशन पोस्टर भी शेयर किया।
Kanoon Ke Haath Lambe Hote Hain : #JollyLLB2 de raha hai chetavani pic.twitter.com/FKdH4xWAZe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 28, 2016
पीछे दिख रहे पोस्टर के सामने उन्होंने कहा, “सब जानते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। फिर भी पंगे लेते हैं। लेकिन, इस साल मत लेना। जश्न जम के करना, लेकिन भूल के भी शराब पीकर गाड़ी मत चलाना। नहीं तो सुना है न, कानून के हाथ लंबे होते हैं।”
Use your ← → (arrow) keys to browse