शाहरुख पर एक शख्स की मौत का इल्ज़ाम, पुलिस ने कहा चलना चाहिए केस

0
शाहरुख
फाइल फोटो

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं। खबर है कि वडोदरा रेलवे स्टेशन पर फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके संबंध में उन पर केस चलाया जा सकता है। आपको बता दें कि शाहरुख खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली आए थे जिसके दौरान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हौ गई थी।

 

पुलिस उपाध्यक्ष (पश्चिमी रेलवे) तरुण बरोत ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष रिपोर्ट पेश करते हुए यह दलील दी। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को हुई व्यक्ति की मौत के सिलसिले में शाहरुख खान और एक्सल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर आईपीसी की धारा 304 ए2 (लापरवाही के कारण मृत्यु) और रेलवे एक्ट की धारा के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है। पुलिस ऑफिसर ने अपनी रिपोर्ट 17 अप्रैल को सौंपी थी। रिपोर्ट में कहा गया कि शाहरुख खान के कारण रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति पैदा हुई। शाहरुख की टीम ने सेफ्टी और सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी की और शाहरुख ने अपनी टीशर्ट और बॉल्स प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों की ओर फेंकी।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों इस हिंदी टीवी एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर अमेरिकी भी रह गए हैरान

 
शिकायत दर्ज कराने वाले वकील जितेंद्र सोलंकी ने यह रिपोर्ट साझा की, जिसमें लिखा है, “अगर शाहरुख खान टी-शर्ट, बॉल्स और दूसरी चीजें लोगों के बीच ना फेंकते तो ऐसी घटना नहीं होती। इसलिए एक्सल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और फिल्म एक्टर शाहरुख खान पर आईपीसी की धारा 279 (हठी और लापरवाही अधिनियम), 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 337 (जीवन को खतरे में डालने या अन्य की व्यक्तिगत सुरक्षा के कारण चोट पहुंचाने), 338 (जीवन को खतरे में डालने या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा के कारण गंभीर चोट पहुंचाना), 304 ए 2 (लापरवाही से मौत के कारण) और रेलवे एक्ट की धारा 145,152,175 और 179 के तहत केस बनता है।”

इसे भी पढ़िए :  लता दीदी की अपील, इस बार मेरे जन्मदिन पर केक काटने की बजाय करें सैनिकों की मदद

 
बता दें कि 23 जनवरी को शाहरुख अपनी फिल्म के प्रचार के लिए अगस्त क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे। जब उनकी ट्रेन वडोदरा स्टेशन पहुंची और वह ट्रेन से बाहर उनकी झलक पाने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ का अभिवादन करने बाहर आए तो स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा और इस दौरान भगदड़ में वडोदरा के एक व्यक्ति फरीद खान की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  प्रशंसकों की दुआ की वजह से बरी हुआ हूं: सलमान