शाहरुख और करण जौहर की हिट जोड़ी जगजाहिर है लेकिन इन्हें एक साथ फिल्म बनाए हुए करीब 6 साल बीत चुके हैं। साल 2010 में करण की फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ के बाद से अब तक इनकी कोई फिल्म नहीं आई है।
वीडियो देखिए – भारत में ISIS सरीखा वीडियो
बहुत पहले ऐसी खबर थी कि शाहरुख और करण की दोस्ती में खटास आ चुकी है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं, किंग खान करण की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अनुष्का शर्मा भी हैं।फिल्म में शाहरुख कैमियो कर रहे हैं लेकिन किरदार छोटा होने के बावजूद दमदार है।
इसे भी पढ़िए-बाप करता था रेप ! बेटी ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट
ये रोल पहले सैफ अली खान करने वाले थे लेकिन सैफ के हाथ में चोट लग गई थी तो उनका सारा शेड्यूल रोक दिया गया। अब दोस्त को मुश्किल से बचाने के लिए शाहरुख उसी किरदार में दिखेंगे।