Use your ← → (arrow) keys to browse
Mahira Khan's #Bollywood debut will not be screened in #Pakistani cinemas due to its content https://t.co/26LEkWzcjJ pic.twitter.com/tgkHb0tyA5
— Images (@dawn_images) February 6, 2017
सेंसर बोर्ड के सदस्यों का कहना था कि ‘रईस’ इस्लाम को सही तरीके से नहीं दिखाती है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच तनाव के चलते पिछले चार महीने से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगा था। अभी हाल ही में पाक में बॉलिवुड फिल्मों को दिखाने की इजाजत मिली थी। इसके बाद रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ रिलीज हुई है। ‘रईस’ को भी इतवार को रिलीज होना था, लेकिन अब सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद पाकिस्तान में शाहरुख के फैन्स को निराश होना पड़ेगा।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































