Use your ← → (arrow) keys to browse
वहीं हॉलीवुड में एरियाना ग्रांडे, जेसिका कैस्टेन जैसे सितारों ने ट्वीट करके अपनी निराशा जताई है।
अभिनेत्री जेसिका कैस्टेन ने लिखा, ‘इन सबमें सकारात्मक बात यह है कि अब हम अधिक समय तक इस बात का दावा नहीं कर सकते कि हम नस्लवाद और लैंगिकवाद से मुक्त हैं। लेकिन सवाल यह है कि अब हम क्या करें?’
The positive element from all this is that we can no longer pretend that we are free of racism & sexism. The question is, what do we do now?
— Jessica Chastain (@jes_chastain) November 9, 2016
इसके अलावा प्रसिद्ध गायिका चेर ने टवीट किया, ‘दुनिया ऐसी ही नहीं रहेगी। मैं युवाओं के लिए दुखी महसूस कर रही हूं। वह (डोनाल्ड) मेरे लिए किसी शौचालय से अधिक नहीं होंगे और मैंने उनके लिए इसी प्रतीक का इस्तेमाल किया है।
https://twitter.com/cher/status/796211749351550978
Use your ← → (arrow) keys to browse