यूट्यूब चैलन ‘द वायरल फीवर’ (TVF) के सीईओ पर छेड़छाड़ का आरोप, 4 महिलाओं की आपबीती

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्लासमेट के अलावा अरुणाभ कुमार की एक पड़ोसी ने भी लिखा है- एक दिन मैं उसके स्टूडियो के बाहर फोन पर बात कर रही थी। उसने मुझे आवाज दी और अंदर बुलाया। मैं स्माइल दिया और टहलने लगी। इसके बाद उसने मुझसे कहा कि मैं रत्नागिरी गया था। वहां से आम लेकर आया है। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं ये खाऊंगी? इस दौरान वह मेरे पूरे बदन को सहलाने की कोशिश कर रहा था। मैं डर गई। उसे ना कहा और एक घूसा देकर वहां से भाग निकली। वह उसका इरादा भाप चुकी थी कि वह मुझसे क्या चाहता था।

इसे भी पढ़िए :  रजनीकांत के आगे हॉलीवुड ने घुटने टेके, बदली कई फिल्मों की रिलीज़ डेट

अरुणाभ कुमार पर लगे छेड़छाड़ के इन आरोपों पर TVF की कोर टीम मेंबर निधि बिष्ट ने फेसबुक पर लिखा है- ‘महिलाओं के लिए काम करने के लिए TVF बेहतरीन स्थानों में से एक है। मेरे साथ टीम TVF और खासकर अरुणाभ बेहद सम्मान के साथ पेश आते हैं। बेशक इसका मतलब यह नहीं है कि हर किसी का अनुभव ऐसा ही हो। 24 घंटे पहले जब पहला ब्लॉग आया, तो मैंने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया। मैंने जांच की, लेकिन पीड़िता का ऑफिस में कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। उसके आरोप पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं।

इसे भी पढ़िए :  कपिल शर्मा के दर्शकों के लिए अच्छी खबर, जल्द हीं टीवी पर करेंगे कमबैक

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse