बंटवारे का दर्द समेटने की कई फिल्मों ने कोशिश की है. और दर्शकों को ये रास भी आई. गरम हवा से लेकर गदर तक, अलग- अलग पृष्ठभूमि पर फिल्म बनी और हिट भी हुई. अब एक नया एंगल चुना गया है, भारत पाकिस्तान की सीमा पर एक कोठे की कहानी है, जिसके किरदार बहुत दमदार हैं.
अगले पेज पर पढ़िए – पांचवा कारण