फिल्म ‘जंगली’ में दिखेंगे विद्युत जामवाल

0
vidyut jamwal
फिल्म ‘जंगली’ में दिखेंगे विद्युत जामवाल (फ़ाइल पिक्चर )

विद्युत जमवाल ने जंगली पिक्चर्स की अगली फिल्म ‘जंगली’ की रीडिंग और शूटिंग से पहले की तैयारी शुरू कर दी हैं। फिल्म ‘जंगली’ का निर्देशन हॉलिवुड के जानेमाने लेखक और फिल्मकार ‘चक रसेल’ कर रहे हैं| फिल्म में विद्युत जामवाल एक ‘पशु चिकित्सक’ से बदला लेने वाले कार्यकर्ता की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इसे भी पढ़िए :  रेस्लर साक्षी मलिक का किरदार निभाना चाहती हैं सोनाक्षी सिन्हा

1971 में आई राजेश खन्ना की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ के बाद अब तक इस तरह की कोई कहानी नहीं आई है। जंगली पिक्चर्स की प्रीति साहनी ने कहा, ‘हम निर्देशक ‘चक रसेल’ के पास यह कहकर गए कि हमारे पास एक ऐसी कहानी है, जो स्थानीय स्तर पर सेट की गई है, लेकिन वैश्विक महत्व के एक मुद्दे की यह कहानी उन्हें अपील कर सकती है, साथ ही संयुक्त राष्ट्र शिकार और हाथी दांत आंदोलन को समाप्त करने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने इसे पढ़ा और इस दिल को छू लेने वाली कहानी को लिखने वाले ‘रितेश शाह’ और हमसे मिलने के लिए वह भारत आए। मीटिंग के बाद उन्होंने फिल्म को खुद निर्देशित करना तय किया।’

इसे भी पढ़िए :  'टीचर्स डे' पर बिग बी ने नव्या और आराध्या को दी ये नसीहतें!

Click here to read more>>
Source: NBT