आरबीआई आज अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा करेगा। उम्मीद की जा रही है कि रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की जा सकती है, जिससे होम लोन और ईएमआई सस्ती हो सकती है। महंगाई दर 4 फीसदी तक पहुंच चुकी है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि रिजर्व बैंकसे राहत मिल सकती है। इससे पहले चार दफे रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया और फिलहाल रेपो रेट 6.25% है।