देखिए तुर्की के एक डॉक्टर ने ऐसा क्या किया कि जिससे मेडिकल जगत हो गया हैरान

0
देखिए तुर्की के एक डॉक्टर ने ऐसा क्या किया कि जिससे मेडिकल जगत हो गया हैरान

तुर्की के एक डॉक्टर ने एक 101 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अंडाशय प्रत्यारोपित कर ऐसा कारनामा किया कि जिसने मेडिकल जगत को हैरान कर रख दिया है । इस खबर के बाद चिकित्सा जगत में इसकी काफी आलोचना भी की गई। इसका प्रमुख कारण था कि महिला की परिपक्व उम्र के बावजूद भी अंडाशय का प्रत्यारोपण। इस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बाद बहुत सारे विवादों ने भी जन्म ले लिया है क्योंकि यह यूरोपीय कानूनों के तहत अवैध माना जाता है। महिला ने एक 9 पौंड के एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। यह बुजुर्ग महिला  इटली की रहने वाली है ।

इसे भी पढ़िए :  शादी के मंडप में दूल्हे ने की ऐसी हरकत की सब रह गए दंग, बारात लौटी बैरंग

 

Click here to read more>>
Source: patrika