अफवाहें थीं कि कपिल शर्मा ओबेरॉय इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से इस मामले पर बात करें ताकि पब्लिक के सामने जो उनकी बची-खुची इमेज है वह बरकरार रहे। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं।

बता दें कपिल शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने गोरेगांव के DLF एन्क्लेव वाले फ्लैट में नौवें फ्लोर पर गैरकानूनी ढंग से निर्माण करवाया है। इस बारे में जल्द ही पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है। यह सब बवाल उनके उस ट्वीट की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है जो बीते शुक्रवार को उन्होंने किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैंने पिछले 5 सालों में 15 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स भरा है और मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए अब भी बीएमसी को 5 लाख रुपए घूस देने हैं।’ यह ट्वीट उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए किया था, जिसके बाद बीएमसी और राजनीतिक पार्टियां तुरंत हरकत में आ गईं।































































