जम्मू-कश्मीर: सोपोर सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी

0
सोपोर

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

खबरों के मुताबिक आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे सोपोर के नाटीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान दोनों आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों का अभियान अभी जारी है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर के हालात पर गृहमंत्री ने फिर की उच्च स्तरीय बैठक

इन आतंकवादियों ने बुधवार को एक पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था। जिसमें 5 पुलिस वाले घायल हो गए थे। मारे गए आतंकियों की पहचान बशरत अहमद शेख और ऐजाज अहमद मीर के नाम से हुई है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में ताजा झड़प में 200 से अधिक लोग घायल, सांसदों के समूह ने किया घाटी का दौरा

आपकों बता दें कि हाल ही में शोपियां में पुलिस कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने SOG कैंप में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया था। आतंकियों ने कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका जिससे कैंप के बाहर सड़क पर ही विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आकर 3 स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब पेट्रोल पंपों पर भी मिलेंगे LED बल्ब और ट्यूब् लाइट, यूपी-महाराष्ट्र से होगी इसकी शुरुआत

इससे पहले जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ और हमले की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। भारतीय सेना से आतंक विरोधी अभियान के तहत नौशरा में पाक चौकियों को उड़ाने का एक वीडियो जारी किया था। जिसे पाकिस्तान ने नकारते हुए एक भारतीय चौकियों को उड़ाने का एक फर्जी वीडियो जारी किया था।