आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में फूट, मूसी की धमकी- सबजार जैसा होगा विरोधियों का हाल

0
ज़ाकिर मूसा

आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में इन दिनों सबकुछ ठिक नहीं चल रहा है। सबजार भट्ट की मौत के बाद मतभेद और गहरा गया है। खबर है कि ज़ाकिर मूसा के गुट ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नेतृत्व और ज़ाकिर मूसा का विरोध करने वालों को सीधे चेतावनी दे दी है कि जो भी ज़ाकिर मूसा का विरोध करेगा उसका हाल सबजार भट्ट जैसा होगा। कहा जा रहा है कि कई लोकल आतंकवादी रियाज नायकू को अपना लीडर मानने को तैयार नहीं हैं। यही कारण है कि मूसा गुट ने साफ कर दिया है कि मूसा का विरोध करने वालों का सबजार जैसा हश्र होगा।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद के खिलाफ जारी किया गया फतवा, इस्लाम से भी खारिज

आपको बता दें कि हाल ही में खबर थी कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार भट्ट की मौत के बाद हिज्बुल मुजाहिद्दीन के बीच आपसी रंजिश की खबर आ रही है। ज़ाकिर मूसा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नेतृत्व के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सबजार भट्ट के साथ मुठभेड़ के दौरान भारतीय खुफिया एंजसियों ने इन बातों को नोटिस किया, जिससे यह साफ है कि मुजाहिद्दीन आपसी रंजिश की आग में जल रहा है। बुरहान वानी के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले सबजार भट्ट के एनकाउंटर के बाद से ही हिज्बुल मुजाहिद्दीन में ऐसी बातें चल रही हैं कि क्या जाकिर मूसा ने सबजार भट्ट को धोखा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  आतंक के आकाओं से मिले पाक के गृहमंत्री, इमरान खान के विरोध मार्च में शामिल होंगे आतंकी!

हिज्बुल के आतंकियों को शक है कि जाकिर मूसा के किसी करीबी के पर्सनल मैसेंजर से ही सबजार की लोकेशन का जम्मू-कश्मीर पुलिस को पता लगा था, जिससे एनकाउंटर में पुलिस को मदद मिली। हालांकि अभी किसी भी एजेंसी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही त्राल में सबजार भट्ट का एनकाउंटर किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन मददगार गिरफ्तार, युवाओं की करते थे संगठन में भर्ती

हाल ही में जारी किया था ऑडियो हाल ही में ज़ाकिर मूसा की ओर से एक ऑडियो क्लिप भेजा गया था जिसमें कहा गया है कि कश्मीर में चल रहा ‘आंदोलन’ इस्लामिक है न कि राजनीतिक। इस ऑडियो क्लिप से सवाल उठने लगे हैं कि क्या हुर्रियत कश्मीर में अब अपनी प्रासंगिकता खो चुका है क्योंकि आतंकियों ने उनकी राजनीति को नकार दिया है। बुरहान बानी की जगह हिज्बुल के कमांडर बने जाकिर मूसा ने हुर्रियत नेताओं से साफ-साफ कहा है कि वो उनकी कुर्बानी पर राजनीति न करें।