आज तक का स्टिंग ऑपरेशन बना बीजेपी का हथियार, संसद में विपक्ष के खिलाफ हल्ला बोल, सदन स्थगित

0
वरुण गांधी

आज लोकसभा में निजी न्यूज़ चैनल आज तक के स्टिग ऑपरेशन का मुद्दा सरकार ने जोर-शोर से उठाया। इस स्टिंग ऑपरेशन में राजनीतिक पार्टियों के ऑफिसों में कैसे काला धन ठिकाने लगाया जा रहा है, इस स्टिंग ऑपरेशन के जरिए आज बीजेपी ने सदन में विपक्ष को घेरने की कोशिश की। जिसके बाद सदन में भारी हंगामा हुआ। हंगामे के बाद सदन का स्थगित कर दिया गया है।

चार दिन के अवकाश के बाद बुधवार को भी संसद की हंगामेदार शुरुआत हुई। बीजेपी ने संसद में पुराने नोटों को बदललने के खेल में विपक्षी नेताओं के शामिल होने पर आज तक के स्टिंग का मुद्दा लोकसभा में उठाया। विपक्षी दलों के हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी और लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

इसे भी पढ़िए :  जिस ख़बर के चलते NDTV पर बैन लगा उस बात को सेना पहले ही कर चुकी थी सार्वजनिक, देखें वीडियो

स्टिंग ऑपरेशन बना बीजेपी का हथियार

विपक्षी दल जहां नोटबंदी के मामले पर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं वहीं पुराने नोटों को बदलने के विपक्षी दलों के नेताओं के खेल पर आज तक काे स्टिंग ऑपरेशन ने सरकार को विपक्ष को घेरने का नया हथियार दे दिया है। हालांकि, विपक्ष अरुणाचल में हाइड्रो परियोजना में कथित घोटाले में केंद्रीय मंत्री रिजिजू का नाम आने के बाद सरकार को फिर से घेरने में लगा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर से तिरंगा यात्रा शुरू करेगा आरएसएस

प्रधानमंत्री ने टॉप मंत्रियों के साथ संसद में सरकार की रणनीति पर बैठक की। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर शामिल हुए।

इसे भी पढ़िए :  सलमान बरी, लेकिन शाहरुख पर आई नई मुसीबत

संसद का शीतकालीन सत्र नोटबंदी और प्रधानमंत्री के बयान को लेकर हंगामे के बीच अंतिम दिनों में पहुंच गया है। सत्र के आखिरी तीन दिनों के लिए सरकार और विपक्ष ने अपनी-अपनी रणनीति बनाई है। संसद का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर तक चलेगा। केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि संसद की कार्यवाही के आखिरी तीन दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। इस बीच विपक्षी दलों ने बैठक कर संसद में अपनी रणनीति को लेकर चर्चा की।