चांदनीचौक से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा ने भाजपा नेताओं पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है। अलका लांबा ने ट्वीट में आरोप लगाया कि बीजेपी नेता ने बीजेपी में आने पर प्रमुख पद देने और पैसे से झोली भर देने की बात कही। जंगपुरा से आप विधायक प्रवीण कुमार के पास भी फोन आने की बात की जा रही है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी इसे रिट्वीट किया है।
अलका लांबा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों को भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के टिकट समेत सरकार में बड़े पद देने का लालच दे रहे हैं। लांबा ने इस मामले में कई ट्वीट किए हैं और भाजपा नेता की फोन कॉल की रिकॉर्डिंग का दावा किया है। कहा कि, समय आने पर ऑडियो जारी करूंगी। बीजेपी की यह कोशिश उसे मजबूत कर सकती है, लेकिन इससे देश कमजोर होगा। लांबा के अनुसार सोमवार को एक भाजपा नेता ने फोन कर कहा आप भी भाजपा में शामिल हो जाएं तो लोकसभा टिकट के साथ सरकार में बड़ा पद भी मिल सकता है। फोन करने वाले ने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड अरुणाचंल की तरह दिल्ली में भी राष्ट्रपति शासन लगा देंगें, ऐसेे में देर मत करो भाजपा में जाओ। उन्होंने कहा कि सही समय आने पर ऑडियो पब्लिक के सामने रखा जाएगा। सभी तथ्य एवं सबूत पार्टी नेतृत्व को सौंप दिए गए हैं।
अलका लांबा का आरोप – पार्टी में आओ, भर देंगे झोली!
- BJP अपने नेताओं से आप विधायकों को फ़ोन करवा रही है कि आम आदमी पार्टी अब खत्म होने जा रही है। हम अमित शाह से कहकर आपको सांसदी का टिकट और सरकार में खास पद दिलवा देंगे।
- शाह कुछ कांग्रेस नेताओं को खरीदने में कामयाब हुए होंगें। पर हर कोई बिकाऊ नहीं है। ज़ीरो से शुरुआत भी करनी पड़ी, तो करेगें पर बिकना मंजूर नहीं।
- समय आने पर बातचीत का ऑडियो भी ज़ारी करुंगी। बस एक बात कह देना चाहती हूं कि ऐेसी कोशिशें BJP को मजबूत दिखा सकती है, पर देश को कमज़ोर ही करेंगी।
- अलका ने मुताबिक बीजेपी नेता ने कहा कि MCD चुनावों में हमने बीजेपी को हराने की खूब कोशिश की, लेकिन फिर भी पता नहीं कैसे BJP पार्षद जीत रहे हैं। सर्वे में हमें भी यकीन नहीं हो रहा।
- BJP नेता ने फोन पर कहा कि देख लेना जल्द ही मोदी अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड की तरह दिल्ली की सरकार भी गिराकर राष्ट्रपति शासन लगा देंगे। लिहाजा देर मत करो और बीजेपी में आ जाओ।
- जिस BJP नेता ने फोन किया, उसने शाजिया का उदाहरण देते हुए लालच देने की कोशिश की कि आज सरकारी पद मिलने के बाद 5 लाख़ रुपये महीने कमा रही है। आप भी सोचो।
- अलका ने कहा कि हो सकता है कि बीजेपी में जाकर आज सत्ता सुख, पद, पैसा, नाम, रुतबा मिले पर अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया जैसे हीरे नहीं मिल सकते।