पकड़े जाने के डर से पिता के जनाजे में नही शामिल हुए जाकिर नाइक!

0
जाकिर

इस्लाम के कट्टर धार्मिक प्रचारक जाकिर नाइक के पिता डॉक्टर अब्दुल करीम नाइक का रविवार को मुंबई में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी उर्म 88 वर्ष थी, मगर जाकिर नाईक मलेशिया में बताए जा रहे और पिता के जनाजे में शामिल नहीं हुए। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जाकिर नाइक गिरफ्तारी के डर से पिता के जनाजे को कंधा नहीं देने आए।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक के तार दाऊद और पाक से भी जुड़े हैं ! जांच में जुटी खुफिया एजेंसिया

जाकिर नाइक के पिता बॉम्बे साइकेट्रिक सोसाइटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। जाकिर नाइक के खिलाफ किसी मामले में नई एफआईआर तो दर्ज नहीं की गई है लेकिन केंद्र सरकार उनके एनजीओ इस्लामिक रिचर्स फाउंडेशन को ‘गैरकानूनी संस्था’ घोषित करने की तैयारी कर रही है।  इसे ‘गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक (निरोधक) एक्ट’ के तहत गैरकानूनी घोषित किया जा सकता है। केंद्र सरकार एक ऐसे ड्राफ्ट पर काम कर रही है जिससे नाइक के उत्तेजक भाषणों और सांप्रदायिक कॉन्टेंट प्रसारित करने वाले ‘पीस टीवी’ से लिंक को लेकर उन पर आपराधिक केस दर्ज किया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  हाजी अली दरगाह में महिलाओं की एंट्री पर SC ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक बढ़ाई

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में जन्मे डॉक्टर अब्दुल करीम एक फिजिशयन और शिक्षाविद के तौर पर पहचान बनाई थी। अब्दुल करीम पिछले कुछ दिनों से मझगांव के प्रिंस ऐली खान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कार्डिएक अटैक के तलते रविवार को दोपहर बाद तीन बजे उनका निधन हो गया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी की सबसे दर्दनाक तस्वीर: सरकार के तुगलकी फरमान ने ली शख्स की जान, बैंक की लाइन में दिल का दौरा पड़ने से शख्स की मौत, जिम्मेदार कौन ?