जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में पाकिस्तान ने फिर किया सीज़ फायर का उल्लंघन, फायरिंग में महिला की मौत

0
पाकिस्तान

कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट से फैसला आने के बाद पाकिस्‍तान की पूरी दुनिया में किरकिरी हुई। इससे भड़का पाक आज एक बार फिर भारतीय सीमा पर हैवी फायरिंग कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा में गुरुवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। LoC के नजदीक हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  आमिर खान की जगह लेंगे पीएम मोदी

सेना ने दिया करारा जवाब

भारत की ओर से भी पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान ने पहले तो रुक-रुक कर गोलाबारी की और आधी रात के बाद धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। आशंका है कि इस फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है।

पहले पाकिस्तान ने बुधवार की रात 10:50 बजे के करीब नौशेरा सेक्टर के झांगड़, सेर, मकड़ी इलाके में मोर्टार और अन्य बड़े हथियारों से गोलाबारी की। इसके अलावा लाम सेक्टर के खुखरानी और वंदमोरा इलाके में पाकिस्तानी रेंजरों ने रात 11:30 बजे भारी गोलाबारी शुरू की जो रात 3 बजे तक जारी रही। गोलाबारी की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। इससे ग्रामीणों में दहशत का आलम व्याप्त हो गया। पिछले दिनों भी पाकिस्तान ने इन्हीं इलाकों में गोलाबारी की थी। देर रात तक गोलाबारी जारी थी।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात दंगों के आरोपी को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित किया जाएगा, पढ़िए क्या है नाम

घुसपैठ की कोशिश नाकाम

बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में एलओसी के पास जवानों ने आतंकवादियों की घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया है। डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बुधवार की देर रात सीमा पार से कुछ आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब जवानों ने उन्हें रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस एनकाउंटर में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में आज GST काउंसिल की बैठक, तय होंगी वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स की नई दरें